Baba Ramdev ने बिदिप्ता चक्रवर्ती के लिए किया बड़ा ऐलान, ‘इंडियन आइडल 13’ कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत

Indian Idol 13 : ‘इंडियन आइडल 13’ के लेटेस्ट एपिसोड में बाबा रामदेव गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे थे। बाबा रामदेव ने शो की कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है।
Indian Idol 13 : टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) के लेटेस्ट एपिसोड में ‘महाशिवरात्रि स्पेशल’ के तौर पर सेलिब्रेट किया गया। शो के शनिवार वाले एपिसोड में गेस्ट जज के तौर पर योग गुरु बाबा रामदेव नजर आए। वहीं, शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ गीतकार मनोज मुंतशिर भी थे। मनोज मुंतशिर ने जहां भगवान शंकर और माता पार्वती को लेकर कई कहानियां सुनाईं, वहीं बाबा रामदेव ने शो के सभी कंटेस्टेंट की गायकी जमकर तारीफ की और उनका उत्साहवर्धन भी किया है। ‘इंडियन आइडल 13’ का लेटेस्ट एपिसोड कंटेस्टेंट बिदिप्ता चकवर्ती के लिए काफी खास रहा। दरअसल, बाबा रामदेव ने बिदिप्ता चक्रवर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है।
बिदिप्ता चक्रवर्ती को पतंजलि का ब्रांड एम्बेडर बनाने की घोषणा
‘इंडियन आइडल 13’ के शनिवार वाले एपिसोड में हमेशा की तरह सभी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं और शो के जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया से तारीफें बटोरी हैं। वहीं, शो में गेस्ट जज बाबा रामदेव ने सभी कंटेस्टेंट को सुना और उनकी प्रतिभा को खूब सराहा। जब कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती ने अपना गाना गया और इसके बाद बाबा रामदेव के कॉम्प्लीमेंट का मौका था। बाबा रामदेव ने बिदिप्ता चक्रवर्ती की गायकी की तारीफ की और साथ ही कहा कि वह हीरोइन लगती हैं। इसके बाद उन्होंने बिदिप्ता चक्रवर्ती को पतंजलि का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए कहा। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि वह बिदिप्ता चक्रवर्ती का ऑडिशन लेना चाहते हैं। उन्होंने एक पतंजलि के एक प्रोडक्ट के लिए कुछ लाइन बोलने के लिए कहा और बिदिप्ता चक्रवर्ती ने उसे बखूबी निभाया। इसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि वह सोनी के मंच ऐलान कर रहे हैं कि वह बिदिप्ता चक्रवर्ती को पंतजलि का ब्रांड एम्बेसडर बनाने वाले हैं।