'चोली बेचे चिराग पासवान' गाकर बुरा फंसे प्रमोद प्रेमी यादव, मायावती और लालू को निशाना बनाने पर FIR के आदेश - HollyBollyTolly

‘चोली बेचे चिराग पासवान’ गाकर बुरा फंसे प्रमोद प्रेमी यादव, मायावती और लालू को निशाना बनाने पर FIR के आदेश

‘चोली बेचे चिराग पासवान’ गाकर बुरा फंसे प्रमोद प्रेमी यादव, मायावती और लालू को निशाना बनाने पर FIR के आदेश

Pramod Premi Yadav: भोजपुरी सिनेमा के फेमस सिंगर (Bhojpuri Singer) प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन अब इनके गाने ‘चोली बेचे चिराग पासवान’ को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है और सिंगर मुसीबत में फंस गए हैं।

Pramod Premi Yadav: होली के मौक पर गाने के माध्यम से राजनेताओं को अपमानित करना भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी एवं गीतकार मनीष गौरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि, प्रमोद प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गीत के माध्यम से बसपा नेत्री मायावती एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य राजनेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।

इस गाने को लेकर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर आपत्तिजनक गायकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भोजपुर एसएसपी से की थी। अब इसी मांग पर एक्शन लेते हुए भोजपुर एसएसपी ने इन दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

इस गाने के बोल हैं ‘चोली बेचे चिराग पासवान’। गाने में भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई नेताओं का नाम लिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब गाने को लेकर सिंगर मुसीबत में फंसे हों, इससे पहले भी नेताओं का नाम लेकर गाना गा चुके हैं।

आपको बता दें प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। एक ओर जहां भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और पॉपुलर सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर रितेश पांडे (Ritesh Pandey), अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) और प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं।

HollyBollyTolly

HollyBollyTolly